पार्षद चुनाव : वार्ड 2 से भाजपा के प्रत्याशी थापा के समर्थन में दिनेश यादव ने नामांकन वापस लिया
सारणी। गुरुवार को सारणी के वार्ड नंबर 2 से भाजपा ओबीसी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव ने अपना नामांकन पर्चा वापस ले लिया। दरअसल, भाजपा ने यादव का टिकट काटते हुए वार्ड नंबर 2 से भीम बहादुर थापा को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि दिनेश यादव ने भी इसी वार्ड से दावेदारी करने भाजपा से टिकट मांगा था। लेकिन यादव का टिकट कट चुका था। जबकि यादव पूर्व से वार्ड 2 से चुनाव लड़ने तैयारियों मे जुटे हुए थे। उन्होंने पहले ही अपना नामांकन फार्म भरा दिया था। ऐसे में अगर यादव निर्दलीय चुनाव लड़ते तो अलबत्ता ही भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी थापा को नुकसान की आंशका थी। ऐसे में सूझबूझ के साथ आमला-सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दिनेश यादव को पार्टी के समर्थन में नामांकन फार्म वापस लेने की समझाइश दी। जिसके बाद भाजपा दिनेश यादव ने बिना देर किए भाजपा प्रत्याशी का सर्मथन कर गुरूवार को अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया। अब यादव भाजपा प्रत्याशी भीम बहादुर थापा के समर्थन में वोट मांगते नजर आएंगे। यादव के नामांकन फार्म वापस लेने के बाद आमला-सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, नर्मदापुरम जिले के वरिष्ठ नेता भरत सिंह राजपूत, भाजपा जिला मंत्री रंजीत सिंह, सारणी नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम समेत अन्य लोगो ने दिनेश यादव का स्वागत अभिनंदन किया है।