अंबेडकरी जनसेवा संगठन ने कृषि प्रशिक्षण के लिए चयनित किसान समूह का स्वागत किया।
सारनी-अंबेडकरी जनसेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर और पदाधिकारियों द्वारा कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में प्रशिक्षण के लिए चयनित 27 किसानों के समूह का सारणी कार्यालय में स्वागत किया गया। आज सुबह 10:00 बजे मोरडोंगरी से श्यामू उइके, विक्रमपुर सरपंच ने हरी झंडी दिखा कर प्रशिक्षणार्थियो को जबलपुर की ओर प्रस्थान कराया। जिसमें ग्राम मोरडोंगरी विक्रमपुर, खकराढाना, धसेड़, बाकुड़ और घोघरी के किसानों का समुह किरण तायडे के नेतृत्व में प्रशिक्षण हेतु के लिए जबलपुर जा रहे हैं। इस समुह में प्रमुखतःशामू उइके जी विक्रमपुर पंचायत, सरपंच. युक्ति समाज सेवा संस्था होशंगाबाद के प्रमुख संजय तिवारी जी, रामकिशोर कहार विक्रम मशरूम युनिट, कृषि विशेषज्ञ, सम्मी मर्सकोले समूह में शामिल थे, इनका “अंबेडकरी जनसेवा संगठन” की ओर से स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर, संगठन मंत्री मनोज मंडलेकर, कोषाध्यक्ष भरत खंडाग्रे, बैतूल जिला सचिव प्रफुल्ल जौजारे, जिला कार्यकारिणी सदस्य मनीष झरबड़े, ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट नवीन साहू, ब्लॉक संगठन मंत्री अमर अतुलकर, कोषाध्यक्ष अनिल टांडेकर, रवि झरबडे, प्रमोद हुरमाड़े, राशिद खान, जोजफ जॉन, प्रमोद पंडाग्रे, करण झरबड़े, नितेश अतुलकर, शोएब खान सहित अन्य साथीगण उपस्थित थे।