आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को बेहतर कैरियर के दिए जाएंगे अवसर

RAKESH SONI

आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को बेहतर कैरियर के दिए जाएंगे अवसर

अशासकीय संस्थानों से कैरियर काउंसिलिंग करवाई जाएगी

इग्नू के माध्यम से भी कैरियर संवारने का मिलेगा मौका

जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित

बैतुल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि जिले में पॉलिटेक्निक, आईटीआई जैसी तकनीकी संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को बेहतर कैरियर के अवसर दिए जाने के लिए अशासकीय संस्थानों से कैरियर काउंसिलिंग करवाई जाए। साथ ही सारनी स्थित थर्मल पावर प्लांट जैसे संस्थानों से भी अप्रेंटिस प्रशिक्षण दिलाने की कार्य योजना तैयार की जाए। बैठक में आईटीआई के माध्यम से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों का भी जिले के युवाओं को लाभ दिलाने की कार्य योजना तैयार करने पर चर्चा की गई। साथ ही कहा गया कि इग्नू के माध्यम से फैशन डिजाइनिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, फूड प्रोसेसिंग, जैविक खेती, ग्रामीण विकास, सोलर इंस्ट्रूमेंट मरम्मत जैसे पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण दिलवाया जाए। इसके साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित नल-जल योजनाओं की मरम्मत के लिए प्लंबर का प्रशिक्षण भी इच्छुक युवाओं/स्व सहायता समूहों को करवाया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जो महिलाएं कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त करने की इच्छुक हैं उनको भी इग्नू के माध्यम से आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाए। बैठक में आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक से अप्रेंटिस प्रशिक्षण के लिए स्थानीय औद्योगिक संस्थानों से समन्वय स्थापित करने के लिए भी कहा गया। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि संबंधित फैकल्टी विद्यार्थियों को इन संस्थानों में ले जाकर अप्रेंटिस प्रशिक्षण करवाएं।

कलेक्टर ने पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई से उत्तीर्ण ऐसे छात्र जो विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी नौकरियां कर रहे हैं, उनकी सूची संकलित कर विद्यार्थियों को उनकी सफलता की कहानियों के सत्र आयोजित करवाने के जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिले से बाहर अन्य राज्यों में कार्य कर रहे कुशल श्रमिकों को भी उनके कौशल अनुरूप जिले में बेहतर कार्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिलाष मिश्रा सहित महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, उप संचालक कृषि, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अधिकरण, लीड बैंक मैनेजर, जिला श्रम पदाधिकारी एवं जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री ब्रज आशीष पांडे सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे। बैठक में अन्य विभागों द्वारा कौशल उन्नयन की दिशा में किए जा रहे कार्यों की भी कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!