निर्दोष संत की रिहाई हेतु सांसद व एडिशनल कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जनप्रतिनिधियों ने उचित मंच पर ज्ञापन पहुंचाने का दिया आश्वाशन।
बैतूल। निर्दोष हिन्दू संत श्री आशारामजी बापू के साथ विगत 9 वर्षों से हो रहे अन्याय के विरोध में देशभर में श्री योग वेदांत सेवा समितियों, युवा सेवा संघ व महिला उत्थान मंडलों द्वारा बुधवार अन्याय दिवस के रुप में मनाया गया। इसी तारतम्य में श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल द्वारा सांसद डीडी उइके एवं एडिशनल कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पूज्य बापूजी की शीघ्र रिहाई की मांग की गई। इस संबंध में समिति के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि विगत 50 वर्षों से हिंदुत्व, गौ, संतों व भारतीय सनातन संस्कृति और धर्म की रक्षा कर धर्मांतरण रोकने वाले निर्दोष संत
श्री आशारामजी बापू को 9 वर्षों से आज तक एक दिन की भी जमानत या पैरोल नहीं दी गई है जबकि तथाकथित घटना के समय लडक़ी वहां मौजूद ही नहीं थी वह तो किसी से फोन पर बात कर रही थी। श्री मदान ने बताया कि लडक़ी बालिग थी जिसकी मेडिकल रिपोर्ट में भी क्लीन चिट मिल चुकी है और एफआईआर में भी धारा 376 का उल्लेख ही नहीं है सारे सबूत बापूजी के पक्ष में होने के बावजूद उन्हें आज तक रिहाई क्यों नहीं दी गई? जबकि बड़े-बड़े घोटालेबाजों, नेताओं, अपराधियों को शीघ्र रिहा कर दिया गया। हम जिले के लाखों साधकों की ओर से जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि जिन कानूनों से निर्दोषों को फंसा कर देश तोडऩे की सुनियोजित साजिश हो रही है उसमें संशोधन कर निर्दोष हिन्दू संत की उम्र व बिगड़ते स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए उनकी शीघ्र रिहाई की जाए। ज्ञापन सौंपते समय समिति के जिला अध्यक्ष राजेश मदान, सुरेंद्र कुंभारे, प्रभाशंकर वर्मा, परसराम मर्सकोले, इंद्रदेव कवडक़र, किशोरीलाल झरबड़े, एलबी गायकवाड सहित कई साधक मौजूद थे।