राज्य के 60 कवियों की उपस्थिति में हुआ किताब का विमोचन

RAKESH SONI

राज्य के 60 कवियों की उपस्थिति में हुआ किताब का विमोचन। 

भोपाल। माँ सरस्वती सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था भोपाल के तत्वावधान में मंडीदीप नगर के प्रतिष्ठित सी एल आर आर इंटेलेक्चुअल इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को नगर के साहित्यकार सुभाष जाटव की किताब “हम बुद्धत्व नहीं मांगेंगे” का विमोचन राज्य के प्रतिष्ठित 60 कवियों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय में झंडावंदन के साथ हुई। अध्यक्षता भोपाल के मूर्धन्य साहित्यकार अशोक निर्मल जी ने की, विशेष अतिथि अशोक श्रीवास्तव जी थे। विशेष आतिथ्य गाडरवारा से पधारे विजय बेशर्म जी ने किया, विशिष्ट अतिथि डॉ लता स्वरांजली थी एवं किताब की साहित्यिक समीक्षा थाला दिघावन के सारस्वत अतिथि गीतकार प्रमोद पवैया ने की।कार्यक्रम का संचालन देवेश श्रीवास्तव ‘ देव’ ने किया। नगर में हुए इस भव्य कार्यक्रम का अतिथि आभार स्कूल संचालक शिव प्रसाद जायसवाल जी ने किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!