मटकी फोड़ जैसा खेल शारीरिक दक्षता और कौशल का प्रदर्शन है: हेमंत खंडेलवाल।

RAKESH SONI

मटकी फोड़ जैसा खेल शारीरिक दक्षता और कौशल का प्रदर्शन है: हेमंत खंडेलवाल।

हेमंत खंडेलवाल ने आयोजन समिति को अपनी ओर से 5100 रुपये की राशि प्रदाय की।

प्रदेश में नाम रोशन करने वाली टीम का सम्मान भी हेमंत खंडेलवाल ने किया।


बैतुल:- मटकी फोड़ जैसे खेलों का आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोने वाला आयोजन होता है।धार्मिकता के साथ साथ खेल भावना को प्रदर्शित करने का यह आयोजन है,इस प्रकार के आयोजन के लिये बोड़ना ग्राम के वासी और आयोजन समिति बधाई के पात्र है उक्त आशय के विचार हेमंत खंडेलवाल पूर्व विधायक बैतूल ने ग्राम बोड़ना में आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये।ग्राम बोड़ना में आयोजित इस कार्यक्रम में बैतूल जिले की विभिन्न टीमो ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हेमंत खंडेलवाल पूर्व विधायक बैतूल,उमाशंकर पटेल नीतू पटेल मंडल अध्यक्ष बडोरा,जगन उइके जिला पंचायत सदस्य,नवनीत महतो,जनपद अध्यक्ष बैतूल,काशीनाथ मालवीय,लक्ष्मण यादव,नरेंद्र यादव,हरिओम राठौर,पुरुषोत्तम यादव,अनिल

रघुवंशी,दिलीप यादव,अनिल बारस्कर उप सरपंच,मनोज विश्वकर्मा,अकरम खान आमला आदि उपस्थित थे।सर्वप्रथम ग्राम के अरविंद यादव,गोकुल यादव और ललित यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।स्वागत भाषण जिला पंचायत सदस्य जगन उइके ने दिया।कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन अरविंद यादव ने किया।इस अवसर पर पूरे प्रदेश में आमला का नाम रोशन करने वाली टीम डी जे ब्वायस आमला जिसने म प्र की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता जीती थी इस टीम का सम्मान आज हेमंत खंडेलवाल जी ने अपने हस्ते किया।और पूरी टीम को बधाई दी।आज डी जे ब्वयास आमला,गोंडवाना टाईगर मोरडोंगरी सहित अन्य टीमो ने भाग लिया।काफी संघर्ष पूर्ण मुकाबले में डी जे ब्वयास आमला ने शानदार जीत दर्ज की ओर मटकी फोड़ कर खिताब अपने नाम किया और 5100 रुपये की राशि जीती।वही हेमंत खंडेलवाल ने भी 5100 रुपये की राशि अपनी ओर से प्रदान की इस प्रकार विजेता टीम को 10200 /- रुपये की विजयी राशि प्राप्त हुई।सभी ग्राम वासियों ने हेमंत खंडेलवाल जी के प्रति आभार व्यक्त किया।मटकी फोड़ कार्यक्रम का कुशल कॉमेंट्री ललित यादव ने किया।कार्यक्रम के शुभारंभ पर अतिथियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण का पूजन अर्चन किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में जगन उइके,अरविंद यादव,गोकुल यादव,ललित यादव,सुनील यादव,बसन्त यादव,अजी पाल यादव,अनिल बारस्कर आदि का सहयोग रहा।कार्यक्रम में डी जे की धुन पर थिरकते हुए प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।पानी की तेज बौछारें भी खिलाड़ियों को डिगा नही पा रही थी बल्कि उनके जोश को दुगुना कर रही थी।सभी ग्रामीणों ने आयोजन का भरपूर आनंद लिया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!