युवा आत्मनिर्भर बनकर रोजगार देने वालों के मंच पर खड़े हों – सांसद श्री डीडी उइके अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ – जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार

RAKESH SONI

युवा आत्मनिर्भर बनकर रोजगार देने वालों के मंच पर खड़े हों – सांसद श्री डीडी उइके

अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ – जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार

रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित

जिला मुख्यालय पर एक हजार एक हितग्राहियों को मिला 5 करोड़ 70 लाख का हितलाभ

बैतुल। सांसद श्री डीडी उइके ने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान कर युवाओं को उद्यम के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रही है। अब शिक्षा का मतलब सिर्फ नौकरी पाना नहीं है, बल्कि स्वयं का समग्र विकास कर आत्मनिर्भरता लाना भी है। स्वरोजगार के क्षेत्र में लायी जा रही नित नई योजनाओं से सरकार की अपेक्षा है कि युवा उद्यमिता के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए सक्षम बनें। उद्यमिता के माध्यम से युवा शक्ति का बेहतर नियोजन कर उसको निखारने का प्रयास भी सरकार कर रही है। सरकार चाहती है कि युवा रोजगार पाने वालों की लाइन में खड़े न होकर, रोजगार देने वालों के मंच पर खड़े हों। श्री उइके शनिवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित एक हजार एक हितग्राहियों को 5 करोड़ 70 लाख रुपए के हितलाभ वितरित किए गए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार, उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार ने कहा कि जिले का कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रखा जाएगा। युवाओं से अपेक्षा है कि वे अपने उद्यम का विकास करे। सरकार प्रत्येक युवा को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारियों से कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी हितग्राही को योजना का लाभ लेने के लिए बैंक अथवा सरकारी दफ्तर के चक्कर न लगाना पड़ें। कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से अपेक्षा है कि वे प्राप्त राशि का सदुपयोग कर लाभान्वित हों। कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री दिगंबर भोयर ने योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों की कार्य व्यवस्था पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, एनआरएलएम सहित अन्य विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रगति आजीविका स्वसहायता समूह जीन की श्रीमती अनिता ने चूड़ी व्यवसाय से शुरुआत किए गए स्वरोजगार में सफलता की कहानी भी सुनाई। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को अतिथियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इंदौर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम शनिवार को इंदौर के गुरु अमरदास हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा टॉय कल्चर के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। साथ ही विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं से वित्तीय वर्ष 2022-23 में लाभान्वित हुए हितग्राहियों को स्वीकृति वितरण-पत्र प्रदान किए गये। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा चार जिलों अनूपपुर, शाजापुर, बड़वानी एवं छतरपुर के एक-एक हितग्राही से वर्चुअल संवाद भी किया गया। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का इंदौर से सीधा प्रसारण न्यूज चैनल्स एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से किया गया। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण का जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार, सांसद श्री डीडी उइके, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री हंसराज धुर्वे, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा सहित विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के हितग्राहियों ने अवलोकन किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में एक हजार एक हितग्राहियों को 5 करोड़ 70 लाख रुपए से अधिक राशि के हितलाभ वितरित

जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के 1001 हितग्राहियों को लगभग 5 करोड़ 70 रुपए राशि के हितलाभ वितरित किए गए। इनमें जिला अग्रणी बैंक द्वारा मुद्रा योजना के 130 हितग्राहियों को 15 लाख, मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 160 हितग्राहियों को 215 लाख एवं स्वरोजगार योजना के 60 हितग्राहियों को 26 लाख, मप्र डे राज्य शहरी आजीविका मिशन द्वारा स्वरोजगार योजना व्यक्तिगत के 39 हितग्राहियों 63 लाख, स्वरोजगार योजना समूह के 2 हितग्राहियों को 5 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 336 हितग्राहियों को 67.20 लाख, स्वसहायता बैंक लिंकेज के हितग्राहियों को 22 लाख रुपए राशि के हितलाभ वितरित किए गए। इसी प्रकार जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत दो हितग्राहियों को 20 लाख, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 10 हितग्राहियों को 58 लाख, खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत दो हितग्राहियों को 35 लाख, पशुपालन विभाग द्वारा डेयरी केसीसी के 200 हितग्राहियों को 42 लाख तथा मछली पालन विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के 50 हितग्राहियों को 2.50 लाख रुपए राशि का हितलाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनआरएलएम के जिला प्रबंधक श्री सतीश पंवार ने किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!