नगर पालिका, नगर पंचायत मजदूर संघ ने किया जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत।

RAKESH SONI

नगर पालिका, नगर पंचायत मजदूर संघ ने किया जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत।

सारनी। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध नगर पालिका नगर पंचायत मजदूर संघ जिला बैतूल ने पाथाखेड़ा के पुराने बाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार का स्वागत सम्मान किया। संघ के जिलाध्यक्ष के.के. भावसार ने बीएमएस के जिला मंत्री विनय डोंगरे की मौजूदगी, में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष का सम्मान किया। जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद श्री पवार प्रथम नगरागमन पर सारनी आये थे। यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पाथाखेड़ा के पुराना बाजार में आयोजित कार्यक्रम में बीएमएस से संबद्ध नगर पालिका, नगर पंचायत मजदूर संघ ने उनसे मुलाकात की। संघ के जिलाध्यक्ष श्री भावसार ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने संघ को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संघ के जिला महामंत्री हरिओम कुशवाहा, इकाई अध्यक्ष ललित सोना, इकाई महामंत्री निराकार सागर, रंजीत डोंगरे, उपाध्यक्ष संदीप डोंगरे, सह सचिव रामकरण पथरोड, सह सचिव, सतपाल सोनी, कोषाध्यक्ष विनोद परिहार, मीडिया प्रभारी कामदेव सोनी, गणेश बारवा, किशोरी सोनी, बहादुर लोड, ध्रुव सोनी ,महेश पथरोड, श्याम सोनी, अनुराग सहगल, महेश लोहिया, सनी सारवान, राष्ट्रीय सोनी, रवी पत्थरोड, जसवंत कल्याणी, विजय रति, अजय चंदेल, छंगा प्रसाद, प्रकाश बामने, हरिनारायण, राजू डांग, राणा लहोरिया, पंडित डोंगरे, गोपी सिंदूर, राजेश बड़ेल, देवराज डोंगरे, धर्मराज सोनी, अनुराग झारे, बृजेश बामने, विद्या डोंगरे, बलराम सोना, ढीमर बिनझाड़े, रविंद्र डोंगरे, संजय नागेश, मिथुन नकवाल, एवं समस्त मातृशक्ति माताएं और बहनें, समेत मजदूर संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!