सरस्वती शिशु मंदिर मे जन्मोत्सव जन्माष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। 

RAKESH SONI

सरस्वती शिशु मंदिर मे जन्मोत्सव जन्माष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। 

सारणी। सरस्वती शिशु मंदिर सारणी में भैया बहनों अभिभावकों एवं समिति सदस्यों के द्वारा भव्य जन्माष्टमी कार्यक्रम संपन्न किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री विनोद जी गुर्जर एवं विशेष अतिथि के रुप में संस्कार भारती प्रांत उपाध्यक्ष श्री अंबादास सुने श्रीमती पुष्पलता बारंगे श्री नारायण प्रसाद बारंगे श्री बालक प्रसाद एवं पूर्व छात्रा बहन कीर्ति सोनी उपस्थित रहे 

विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर टैगोर ने सभी अतिथियों का परिचय कराया एवं स्वागत किशोर भारती के भैया यस टैगोर अभय तोमर प्रतीक मदनी ने अतिथियों का स्वागत किया,झांकी स्वरूप छोटे भैया बहनों के मध्य राधा रानी गोपियां भगवान कृष्ण सुदामा ग्वाल वालों की टोली की झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें भैया बहनों को प्रथम द्वितीय पुरस्कार संस्कार भारती की ओर से दिया गया उच्च कक्षा में भैया ओं के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई जिसमें आंख पर पट्टी बांधकर मटकी फोड़ आनंद लिया गया 

मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्प लता बारंगे ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म जीवन लीला पर प्रकाश डाला और भगवान योगेश्वर के जीवन को समाज हित के लिए कैसा प्रयोग करना चाहिए का क्या महत्व बतलाया गया सभी अतिथियों को श्री नरेंद्र गुर्जर के परिवार की ओर से प्रसाद वितरण किया गया लखन भारके जी द्वारा बच्चों को पेश,पेन्सिल, आदि का वितरण किया एवं सभी महापुरुषों की झांकी स्वरूपों को संस्कार भारती की ओर से पुरस्कार दिए गए पांच भाइयों ने मटकी फोड़ कर नगद ₹51 की राशि का पुरस्कार प्राप्त किया इस प्रकार आचार्य दीदियों के सहयोग से जन्माष्टमी का पावन पर्व उत्साह से संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन अंजली पाल दीदी ने किया रूप रूप सज्जा माधुरी सावनेर साक्षी विश्वकर्मा लता हारोड़े दीदी ने भैया बहनों को तैयार किया एवं श्रीमती प्रिया सहारे शीतल मालवीय अनीता राठौर एवं आशा ऊपर आले दीदी ने मटकी फोड़ कार्यक्रम संपन्न कराया अंत में अंजलि पाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा कार्यक्रम का समापन किया गया

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!