कालीमाई व्यापारी संघ द्वारा हर घर तिरंगा अभियान हेतु पैदल रैली का आयोजन किया गया।

सारणी। अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान रैली का आयोजन किया गया है। जिसमे क्षेत्र के विधायक डाँ योगेश पंडाग्रे जी कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हारोडे के नेतृत्व पैदल तिरंगा यात्रा कैलाश नगर आदर्श सरस्वती स्कूल से निकल कर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभापुर सुपर मार्केट बैंक तिराहा जेरी चौक होते हुए कालीमाई मंदीर पर समाप्त हुई रैली समापन मकराना विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे कहां की हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कालीमाई व्यापारी संघ द्वारा रैली शहर
के नागरिकों को जागरूक करने, देश की एकता, अखंण्डता एवं देश भक्ति की भावना विकसित करने के लिए रैली निकाली जा रही है। रैली समाजसेवी संस्थाएं,राजनीतिक संगठन,जनप्रतिनिधियों,और नगर के गणमान्य नागरिक का आवाहनं किया गया है जो की एक बहूत अनूठी पहल है रैली में बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक और व्यापारी का उपस्थित थे जनता कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हारोड़े ने आभार व्यक्त ।