बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं ने स्कूल और आंगनबाड़ियों में जाकर विश्व स्तनपान दिवस मनाया।

RAKESH SONI

बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं ने स्कूल और आंगनबाड़ियों में जाकर विश्व स्तनपान दिवस मनाया।


सारणी:- बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग की 200 छात्र छात्राओं ने विश्व स्तनपान दिवस सलैया आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्कूलों में जाकर सभी छात्राओं एवं महिलाओं को स्तनपान के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एवं चार्ट मैं ड्राइंग के माध्यम से सलैया गांव में महिलाओं को एकत्रित करके स्तनपान दिवस मनाया गया और जागरूकता का संदेश दिया गया की मां का दूध कितना लाभदायक होता है बच्चों को दूध कैसे पिलाना चाहिए मां के दूध से क्या-क्या फायदे होते हैं अगर शिशु मां का दूध ही पिता है तो शिशु एकदम स्वस्थ सुरक्षित रहेगा जैसा कि आप जानते हो विश्व स्तनपान दिवस 1992 में शुरुआत की गई थी इसलिए विश्व स्तनपान दिवस आंगनबाड़ियों में स्कूलों में जागरूकता का संदेश देने के लिए मनाया जाता है की शिशु स्वास्थ्य और सुरक्षित रहे जैसे कि मां का दूध नवजात शिशुओं के लिए मां का दूध सबसे अच्छा आहार है और स्तनपान करने वाले बच्चों में अस्थमा या एलर्जी होने का खतरा कम होता है और और मां का दूध में एंटीबॉडी होती है जो बच्चों को रोग होने से बचाती है और माताओं को 6 महीने तक बच्चों को स्तनपान कराने की सलाह बालाजी नर्सिंग की छात्राओं द्वारा लगातार दी जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा मां अपने शिशु को स्तनपान जरूर कराएं इसलिए दुनिया के 60% बच्चे स्तनपान से वंचित रह जाते हैं इसको देखते हुए बालाजी नर्सिंग की नर्सिंग सुपरीटेंडेंट श्वेता कैथवास द्वारा सभी छात्राओं एवं शिक्षक गण ने एक अनूठा प्रयास करके नुक्कड़ नाटक के माध्यम से घर घर गांव गांव जाकर महिलाओं को जागरूक किया बालाजी नर्सिंग का लक्ष्य है कि मां अपने शिशु को स्तनपान जरूर कराएं इसलिए हमारी छात्राओं द्वारा लगातार एक अनूठा संदेश दिया जा रहा है जिस में उपस्थित बालाजी नर्सिंग की श्वेता कैथवास पूजा वर्मा जय श्री मैडम सोनम मैडम पुष्प लता मैडम भगवान सर तिलोक सर प्रवीण सर मुकेश सर उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!