जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

RAKESH SONI

जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

बैतुल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में बुधवार 03 अगस्त को जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाह सहित एनएच भोपाल, एनएचपीआईयू नागपुर, एपीआरडीसी, पीएमजीएसवाई के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिले में सुगम यातायात व्यवस्था एवं सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गई। जिसमें जिले के अंतर्गत स्थित मार्गों पर क्षतिग्रस्त पुल-पुलियाओं के मरम्मत कार्य किये जाने, बार-बार सडक़ दुर्घटनाएं होने वाले स्थानों को चिन्हित कर परिशोधन कार्य किए जाने, सडक़ मार्गों पर रोड मार्किंग, यातायात संकेत लगवाये जाने आदि के संबंध में संबंधित रोड निर्माण एजेंसियां को निर्देश दिए गए। साथ ही शहर में बस स्टैंड पर व्यवस्थित पार्किंग कराने, साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित लगाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान सडक़ परिवहन मंत्रालय की गुड सेमेटेरियन स्कीम को कार्यान्वित करने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री मोहन डेहरिया, थाना यातायात सूबेदार श्री गजेन्द्र केन सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!