खदान पर धावा बोलने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

RAKESH SONI

खदान पर धावा बोलने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

सारणी। दिनांक 30/07/2022 को तवा 01 खदान में प्रातः 04.30 बजे अज्ञात बदमाश चोरी करने घूस गये थे। चोरी के दौरान कुछ सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना कर चोरी की गयी थी। उपरोक्त घटना की सूचना से चौकी पाथाखेड़ा थाना सारणी में अपराध क्रमांक 489/22 धारा 382 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सारणी श्री रोशन जैन के निर्देशन में चौकी पाथाखेड़ा एवं थाना सारणी के पुलिस स्टाफ के द्वारा सघन चैकिंग एवं आरोपी तलाश की गयी जिस दौरान आज

दिनांक 31/07/2022 को प्रकरण के तीन आरोपी 1. आदिल पिता जाहीर अन्सारी निवासी पाथाखेड़ा, 2. खिर गिरी पिता ईश्वर गिरी निवासी बगड़ोना बस्ती एवं 3. धीरज पिता उमाशंकर वर्मा निवासी बगड़ोना बस्ती को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा तवा 01 खदान से चोरी कर ले गये पुराना लोहे का अनुपयोगी स्क्रेप मोल्डिंग रॉड़, रोलर, अन्य पुराना स्क्रेप एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल कुल कीमती करीब 70000/- रुपये का मशरुका जप्त किया हैं। उक्त आरोपियों से पूछताछ कर अन्य चोरी के अपराध में लोहे का एंगल, पाईप, केबल, और कोयला जप्त किया गया हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!