पाथाखेड़ा में कजरी महोत्सव आज।
विधायक डॉ पण्डागरे करेंगे शुभारंभ।

सारनी। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा दो दिवसीय कजरी महोत्सव एवं महिंदर मिसिर स्मृति समारोह आज शाम पाथाखेड़ा में प्रारंभ होगा।भोजपुरी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में कई ख्याति प्राप्त कलाकर एवं लोककला समीक्षक शिरकत करेंगे। इस संबन्ध में जानकारी देते हुए भोजपुरी साहित्य अकादमी भोपाल के निदेशक राहुल रस्तोगी ने बताया कि दो दिवसीय कजरी महोत्सव एवं महिंदर मिसिर स्मृति समारोह सांसद दुर्गादास जी उइके एवं विधायक डॉ योगेश पण्डागरे, नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेन्द्र भारती एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा के आतिथ्य में सम्पन्न होगा। दो दिवसीय समारोह का शुभारंभ विधायक डॉ योगेश पण्डागरे करेंगे। कार्यक्रम के पहले दिन कलकता की लोक गायिका अंजना नाथ द्वारा कजरी गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन सिवान के लोक कला समीक्षक अकेला भाई द्वारा कजरी एवं नारी शक्ति विषय पर विमर्श प्रस्तुत किया जाएगा। दूसरे दिन भोपाल के कलाकार सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा महेंदर मिसिर की रचनाओं की संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।
भोजपुरी एकता मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष पाथाखेड़ा में संस्कृति विभाग एवं भोजपुरी साहित्य अकादमी के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कोरोना की वजह से 2 साल से आयोजन नही हो पा रहा था। एक बार फिर से इस आयोजन को प्रारंभ किया जा रहा है इसको लेकर भोजपुरी एकता मंच के पदाधिकारी एवं मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के अधिकारीयो द्वारा एक बैठक का आयोजन डब्लू सी एल गेस्ट हाउस में किया गया एवं ऑफिर्सस क्लब पाथाखेड़ा का निरीक्षण कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। भोजपुरी एकता मंच पाथाखेड़ा के संरक्षक अवधेश सिंह,कमलेश सिह ने सभी भोजपुरी भाषियों एवं लोककला प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भोजपुरी एकता मंच के लक्ष्मण साहू जीपी सिंह, अरून सिह,संजय प्रजापति प्रमोद सिंह हरेंद्र भारती,नन्हे सिह,हलचल गुप्ता, सुनील सिंह, धर्मेंद्र राय, शिबू सिंह,मिन्टू राय,शिवा गुप्ता,मनोज ठाकूर, ने सभी संगीत प्रेमियों से अपील की ज्यादा ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।