दस्तक अभियान का शुभारंभ।
बैतुल। जिले में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक संचालित किये जाने वाले दस्तक अभियान का शुभारंभ सोमवार 18 जुलाई को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी द्वारा किया गया। जिला चिकित्सालय के एनआरसी भवन में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में 09 माह से 05 साल के बच्चों को विटामिन-ए की दवाई पिलाई गयी एवं उनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट, एनआरसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
अभियान के दौरान दस्तक दल द्वारा समुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रैफरल, शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रैफरल, गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान प्रबंधन एवं रैफरल, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, बाल्यकालीन दस्त रोग नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिंक उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता एवं प्रत्येक घर में ओआरएस पहुंचाना, 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन-ए अनुपूरण, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान, समुचित शिशु एवं बाल आहार पूर्ति संबंधी समझाइश समुदाय को देना, एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहन एवं गृह भेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेने की गतिविधियां की जाएंगी।