देश भर में 1 करोड़ पौधारोपण कर रही ABVP
15 से 22 जुलाई तक चलेगा अभियान
सारणी नगर में पहले ही दिन लगाएँ 400 से अधिक पौधे

सारणी। विकासार्थ विद्यार्थी (Student For Devolopment) 1992 मे अपने स्थापना काल से ही पर्यावरण संरक्षण एवं विकास की सतत अवधारणा को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों के बीच नेतृत्व खड़ा कर समाज को जागृत करने का कार्य कर रही हैl इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए SFD ने देशभर में “वृक्ष मित्रों” का पंजीयन करा कर उन के माध्यम से एक करोड़ वृक्षारोपण करने का महा अभियान लिया हैl
जिसमें बैतूल में भी वृक्ष मित्र पंजीयन कराकर 11000 वृक्षारोपण कराने का संकल्प लिया हैl
अभाविप की प्रांत सहमंत्री निलेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि आज के वर्तमान समय मे विकास की आधी दौड़ एवं बेतहाश बढती जनसँख्या के कारण पृथ्वी के संसाधनों पर अत्यधिक भार के बढ़ते प्रदूषण एवं वृक्षों को काटने के कारण हमारे पर्यावरण को अत्यधिक हानि हो चुकी है इन सरे करणों से पृथ्वी का तापमान साल दर बढ़ते ही जा रहा है जिसके कारण हमारे ग्लेशियर भी पिघल रहे है
और समय – समय पर हमें प्राकृतिक आपदाओ को देखते हुए इस वर्ष विकासार्थ विद्यार्थी प्रकल्प के मध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सम्पूर्ण भारत वर्ष में पर्यवारण संरक्षण के प्रति जागरूक लाने हेतु 1 करोड़ वृक्ष लगायगी इसी बीच नगर मंत्री गणेश सराठे एवं आकाश सिन्हा जी ने बताया मध्यभारत प्रांत में 15-22 जुलाई तक पौधा रोपण की योजना बनी है जिसके तहत सारणी नगर में विद्यालय एवं महाविद्यालय स्थानो पर आज के दिन 400 से अधिक पौधा रोपण किया गया । जिसमें ,आशीष वर्मा ,राहुल यादव, तुषार वामनकर ,शोहेल अंसारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।