वेदिका को मिला नेम प्लेट का तोहफा
बैतूल। लाडो फाउंडेशन टीम घर घर जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के साथ-साथ बेटी के नाम घर की पहचान अभियान चला रही है जिसके तहत आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची इंदिरा वार्ड जहां पिता श्री प्रकाश भाकरे माता श्रीमती स्मिता भाकरे की बेटी वेदिका के नाम की नेमप्लेट पूजन कर लगाई गई इस मौके पर परिजनों ने लाडो फाउंडेशन के इस कार्य की प्रशंसा और साथ ही लाडो फाउंडेशन संस्थापक श्री अनिल यादव ने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की इस मौके पर वार्डवासी उपस्थित एवं लाडो फाउंडेशन के सदस्य आयुष यादव भी मौजूद रहे
Advertisements
Advertisements