ज़िले के पहले इस्पोंसर्ड बॉडिबिल्डर एथलिट बने वतन 

RAKESH SONI

ज़िले के पहले इस्पोंसर्ड बॉडिबिल्डर एथलिट बने वतन 

बैतूल ।ज़िले को राष्ट्रीय बॉडिबिल्डिंग इस्तर पे नाम देने वाले वतन मिश्रा को आख़िर कार मिली R1 nutrition द्वारा बड़ी इस्पोंसरशिप, बैतूल ज़िले के बेटे ने नाम किया रौशन, 2014 में वतन ने शुरुआत किया, और मिस्टर सतना रहने के बाद, राज्य इस्तर 60 किलो की प्रतियोगिता में लगातार 7 बार रह चुके है मिस्टर मध्य प्रदेश, इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर बैतूल और मध्यप्रदेश का नाम किया रौशन, अब 2022 में मेहनत रंग लाई और मिली बड़ी इसपोंसरशिप इस मौके पर सभी इष्ट मित्रों ने वतन मिश्रा को शुभकामनाएं प्रेषित की है ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!