त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत आठ जुलाई को भैंसदेही, प्रभात पट्टन एवं भीमपुर जनपद पंचायतों में होगा मतदान
बैतुल। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत तृतीय चरण में आठ जुलाई को जिले की भैंसदेही, प्रभात पट्टन एवं भीमपुर जनपद पंचायत अंतर्गत मतदान होगा। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है।
भैंसदेही जनपद पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के दो वार्ड हैं, जिनमें 7 अभ्यर्थी चुनाव मैदान हैं। इसी तरह प्रभात पट्टन जनपद पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के दो वार्डों के लिए 10 अभ्यर्थी तथा भीमपुर जनपद पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के तीन वार्डों के लिए 19 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
जनपद सदस्य के लिए भैंसदेही जनपद पंचायत के 21 वार्डों में 84 अभ्यर्थी, प्रभात पट्टन जनपद पंचायत के 24 वार्डों में 78 अभ्यर्थी तथा भीमपुर जनपद पंचायत के 23 वार्डों में 95 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।
सरपंच पद के लिए भैंसदेही जनपद पंचायत की 48 ग्राम पंचायतों में 235 अभ्यर्थी, प्रभात पट्टन जनपद पंचायत की 62 ग्राम पंचायतों में 248 तथा भीमपुर जनपद पंचायत की 52 ग्राम पंचायतों में 251 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
पंच पद के लिए भैंसदेही जनपद पंचायत अंतर्गत 241 वार्डों में 526 अभ्यर्थी, प्रभात पट्टन जनपद पंचायत अंतर्गत 301 वार्डों में 640 अभ्यर्थी तथा भीमपुर जनपद पंचायत अंतर्गत 185 वार्डों में 388 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
भैंसदेही जनपद पंचायत अंतर्गत 175, प्रभात पट्टन जनपद पंचायत अंतर्गत 187 तथा भीमपुर जनपद पंचायत अंतर्गत 206 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
जनपद पंचायत भैंसदेही में 49135 पुरूष एवं 47318 महिला मतदाता हैं। इसी तरह प्रभात पट्टन जनपद पंचायत में 51831 पुरूष एवं 48098 महिला मतदाता तथा भीमपुर जनपद पंचायत अंतर्गत 53839 पुरूष एवं 52904 महिला तथा एक अन्य मतदाता हैं।
निर्वाचन कार्य हेतु जनपद पंचायत भैंसदेही अंतर्गत 980, जनपद पंचायत प्रभात पट्टन अंतर्गत 824 तथा जनपद पंचायत भीमपुर अंतर्गत 830 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं।
जनपद पंचायत भैंसदेही अंतर्गत 12, जनपद पंचायत प्रभात पट्टन अंतर्गत 15 एवं जनपद पंचायत भीमपुर अंतर्गत 23 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।