जिले के पहले पायलट अमित का राष्ट्र रक्षा मिशन ने किया अभिनंदन पोस्टिंग के लिए रवाना, कल दिल्ली से हैदराबाद के लिए भरेंगे उड़ान

RAKESH SONI

जिले के पहले पायलट अमित का राष्ट्र रक्षा मिशन ने किया अभिनंदन

पोस्टिंग के लिए रवाना, कल दिल्ली से हैदराबाद के लिए भरेंगे उड़ान

बैतूल। सेना, सरहद और शहीद स्मारकों को लेकर दो दशक से काम कर रही बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के राष्ट्र रक्षा मिशन ने जिले से इंडियन एयरफोर्स में पहले पायलट बने अमित बारस्कर का स मान एवं अभिनंदन किया। अमित आज सुबह भोपाल रवाना हुए है, यहां से दिल्ली और फिर दिल्ली से वे पहली पोस्टिग हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे। हैदराबाद में 18 महीनें की ट्रेनिंग के बाद 18 जून को पासिंग आऊट परेड के बाद लाईंग ऑफिसर (पायलट )पद की शपथ लेकर जिला सहकारी बैंक मर्यादित बैतूल की पूर्व संचालक उरतिला बारस्कर एवं समाजसेवी अशोक बारस्कर के पुत्र अमित बारस्कर 19 जून को बैतूल लौटे। शपथ लेने के साथ ही अमित इंडियन एयर फोर्स में बैतूल जिले के पहले पायलट बन गए है जो हेलीकाप्टर एवं लड़ाकू विमान उड़ाएंगे। अमित शपथ ग्रहण के बाद सात दिवसीय अवकाश पर अपने घर लौटे थे। अवकाश की अवधि समाप्त होते ही अमित आज पहली पोस्टिग के लिए रवाना हो चुके है।

पायलट बनने के बाद पहली स्मृति सहेजकर रखूंगा- अमित

मूलत: बैतूल बाजार निवासी बारस्कर परिवार के बेटे एवं जिले से इंडियन एयरफोर्स में पहले पायलट बनने पर राष्ट्र रक्षा मिशन के दल ने सदर स्थित उनके निवास पर पहुंचकर पायलट अमित का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर स मान किया। सरहद जाने वाली बहनों से स मान पाकर अमित ने कहा कि यह पायलट बनने के बाद उनके लिए पहली स्मृति है जिसे वह हमेशा संभालकर और सहेजकर रखेंगे। इस दौरान उन्होनें अपने ट्रेनिंग के दौरान के अनुभव भी विस्तार से साझा किए। समिति अध्यक्ष गौरी बालापुरे सहित अन्य पदाधिकारी भारत पदम, ईश्वर सोनी, सदस्य प्रज्ञा झगेकर, मेहर प्रभा परमार सहित अन्य सदस्यों ने अमित का अभिनंदन कर स्वस्थ जीवन एवं उज्जव भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!