दीप यज्ञ के माध्यम से प्रज्ञा पीठ में मनाया जन्मदिवस।
सारणी।स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में शुक्रवार शाम को प्रज्ञा पीठ के मुख्य प्रबंधक श्री गुलाबराव पांसे श्री मारुतिराव गावंडे, श्री विनायक पड़लक का जन्मदिवस दीप यज्ञ के माध्यम से मनाया गया. जिसमें महामृत्युंजय मंत्र के अलावा अन्य मंत्रों से आहुति प्रदान कर देव शक्तियों से अनुग्रह बनाए रखने का निवेदन किया गया
तथा उपस्थित परिजनों ने स्वस्ति मंत्रो से पुष्प वर्षा कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम संचालन मंच पर उपस्थित कुमारी साक्षी पचोरी तथा कुमारी कांति गुलवासे ने बताया कि यज्ञ के माध्यम से जन्मदिवस मनाने से विशिष्ट लाभ है एवं देव शक्तियों की साक्षी में जन्म दिवस मनाने और श्रेष्ठ संकल्प धारण से उच्च लक्ष्य और आदर्शों की प्राप्ति की जा सकती है जन्म दिवस इसके लिए बहुत अनुकूल अवसर है जिसे भारतीय तौर तरीकों से मनाना चाहिए.