जेनको में उच्च पद का चालू प्रभार दिए जाने हेतु पीईईए ने प्रमुख सचिव एवं प्रबंध संचालक को लिखा स्मरण पत्र

RAKESH SONI

जेनको में उच्च पद का चालू प्रभार दिए जाने हेतु पीईईए ने प्रमुख सचिव एवं प्रबंध संचालक को लिखा स्मरण पत्र

 

सारणी। पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन के महासचिव श्री अजय कुमार मिश्रा ने स्मरण पत्र प्रेषित कर माननीय प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के माननीय प्रबंध संचालक को कंपनी के सहायक अभियंताओं को कंपनी के मुख्य अभियंता (मा.संसा.एवं प्रशा.) जबलपुर मुख्यालय से कार्यपालन अभियंता का चालू प्रभार, कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंता का चालू प्रभार एवं विद्युत गृहों से संयंत्र सहायको को वरिष्ठ संयंत्र सहायक के पद का चालू प्रभार दिए जाने हेतु पुनः निवेदन किया है। पत्र में लेख किया गया है, की सहायक अभियंताओं को नियुक्त हुए 15 वर्षो से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है, तथा कनिष्ठ अभियंताओं को कंपनी में नियुक्त हुए 13 वर्षो से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है,परंतु आज दिनांक तक उन्हें उच्च पद का चालू प्रभार कंपनी के मुख्य अभियंता(मा.संसा.एवं प्रशा.), जबलपुर मुख्यालय से नही दिया गया है, उसी प्रकार कंपनी के संयत्र सहायको को भी विद्युत गृह से वरिष्ठ संयंत्र सहायक के पद का चालू प्रभार नही दिया गया है। पत्र में लेख किया गया है, की कंपनी कैडर के साथ हमेशा से ही भेदभाव एवं अन्याय होता रहा है। संगठन ने लेख किया है कि, विगत वर्ष फरवरी में संगठन ने एक माह से अधिक समय तक आंदोलन, धरना एवं भूख हड़ताल तक किया, संगठन की कंपनी प्रबंधन तथा शासन के साथ चर्चा भी हुई, उसके उपरांत माननीय ऊर्जा मंत्री जी एवं विभाग के साथ भी कई बैठकें सम्पन्न हुई तथा संगठन को इस मामले के समाधान के लिए हमेशा आश्वासन भी मिला, परंतु अभी तक इस मामले का निराकरण नही हो पाया। संगठन ने अंत मे यह लेख किया है कि शीघ्र अति शीघ्र कंपनी के सहायक अभियंताओं एवं कनिष्ठ अभियंताओं को क्रमशः कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता का चालू प्रभार कंपनी के मुख्य अभियंता(मा.संसा.एवं प्रशा.), जबलपुर मुख्यालय से एवं संयत्र सहायको का विद्युत गृहों से वरिष्ठ संयत्र सहायक के पद का चालू प्रभार के आदेश प्रसारित किए जाय, अन्यथा जेनको कंपनी प्रबंधन के प्रति कंपनी कैडर कार्मिकों का अविश्वाश औद्योगिक अशांति का कारण बन सकती है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!