कलेक्टर-एसपी ने आठनेर एवं मांडवी में निर्वाचन की तैयारियों का निरीक्षण किया
बैतुल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा सोमवार को आठनेर एवं मांडवी में निर्वाचन की तैयारियों का निरीक्षण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री बैंस एवं एसपी सुश्री प्रसाद ने आठनेर में स्ट्रांग रूम, मतदान दल के प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया। मांडवी में अधिकारीद्वय ने मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
चिचोली में भी निरीक्षण
———————
कलेक्टर श्री बैंस द्वारा सोमवार को चिचोली में भी निर्वाचन की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने मतदान दलों के प्रशिक्षण, स्ट्रांग रूम एवं वितरण व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।