राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने पकडी गोवश से भरी टवेरा गाडी ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे 7 नग  गौवंश 18 किलोमीटर तक पिछा कर पकड़ी गो माता से भरी गाड़ी

RAKESH SONI

राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने पकडी गोवश से भरी टवेरा गाडी ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे 7 नग  गौवंश

18 किलोमीटर तक पिछा कर पकड़ी गो माता से भरी गाड़ी

बैतुल। राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने पकडी गोवश से भरी टवेरा गाडी ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे 7नग गौवंश संगठन के विभाग मध्य भारत प्रान्त मिडिया प्रमुख सुरज जी खड़िया ने बताया की आज रात्री विभाग के युवा सेना प्रमुख मनीष मालवीय को सुचना प्रात हुई की एक लाल कलर की टवेरा मे गोवश को भर कर महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाया जा रहा तभी संगठन के विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे को इसकी सुचना कर फोरलेन पर गाड़ी को पकड़ने की योजना बनाई गई 

मध्य भारत प्रान्त अध्यक्ष पवन मालवीय ने बताया की आज रात्री 4 बजे संगठन के पदअधिकारी ने 18 किलोमीटर लाल कलर की टवेरा गाडी का पिछा कर गाडी को पकड़ने मे सफलता हासिल की है गाडी मे ठूंस ठूंस कर रस्सियो से गौवंश के पैरो को बाध 7 नग गोवश भरा हुआ था गाड़ी चालक एवं कडेक्टर गाडी छोड़ कर फरार हो गए क्रमांकMH.04.ES3683 है 

प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया की- रोजाना सवारी गाड़ी पाठर क्षेत्र से भरा रही है पुलिस प्रशासन को अभी तक सेंकंडो गाडियो को पकड कर संगठन ने सोफी है आज जो गाडी पकड़ाई है यह गाडी ने बैतूल फोरलेन का मिलानपुर टोल 2 बजे कटवा कर पाठर क्षेत्र मे भरने आई थी तभी गाडी का पिछा कर गाडी को पकडने की योजना बनाई रात्री 3:40 मिनट पर गाडी भरकर आई थी तभी गाडी का पिछा कर गाडी को मिलानपुर टोल के आगे पकडने मे सफलता हासिल की है गोवश को त्रिवैणी गौशाला मे पहुंचाकर गाडी को बैतूल बाजार पुलिस के एएसआई जुगल किशोर सिग को सुप्रुरूत की है 

उपस्थित संगठन के सदस्य की रही अहम भूमिका- प्रखंड अध्यक्ष सोप्निल पवार, नगर सह संयोजक प्रवीण साहू वरिष्ठ सहयोग राहुल,अनिल,मोहित,आदि शामिल थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!