त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत 25 जून को बैतूल, आमला एवं शाहपुर जनपद पंचायतों में होगा मतदान।
बैतुल। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत प्रथम चरण में 25 जून को जिले की बैतूल, आमला एवं शाहपुर जनपद अंतर्गत मतदान होगा। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है।
बैतूल जनपद पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के तीन वार्ड हैं, जिनमें 16 अभ्यर्थी चुनाव मैदान हैं। इसी तरह आमला जनपद पंचायत अंतर्गत तीन वार्डों के लिए 18 अभ्यर्थी एवं शाहपुर जनपद पंचायत अंतर्गत दो वार्डों में सात अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
जनपद सदस्य के लिए बैतूल जनपद पंचायत के 25 वार्डों में 87 अभ्यर्थी, आमला जनपद पंचायत के 24 वार्डों में 109 अभ्यर्थी एवं शाहपुर जनपद पंचायत के 18 वार्डों में 80 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।
सरपंच पद के लिए बैतूल जनपद पंचायत की 76 ग्राम पंचायतों में 335 अभ्यर्थी, आमला जनपद पंचायत की 68 ग्राम पंचायतों में 364 एवं शाहपुर जनपद पंचायत की 38 ग्राम पंचायतों में 160 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
पंच पद के लिए बैतूल जनपद पंचायत अंतर्गत 277 वार्डों में 581 अभ्यर्थी, आमला जनपद पंचायत अंतर्गत 330 वार्डों में 724 अभ्यर्थी एवं शाहपुर जनपद पंचायत अंतर्गत 274 वार्डों में 585 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
बैतूल जनपद पंचायत अंतर्गत 257, आमला जनपद पंचायत अंतर्गत 203 एवं शाहपुर जनपद पंचायत अंतर्गत 138 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
जनपद पंचायत बैतूल में 66399 पुरूष एवं 63262 महिला मतदाता हैं। इसी तरह आमला में 57963 पुरूष एवं 54927 महिला मतदाता तथा शाहपुर जनपद पंचायत में 38310 पुरूष एवं 37331 महिला मतदाता हैं।
जनपद पंचायत बैतूल में एक, जनपद पंचायत आमला में दो एवं जनपद पंचायत शाहपुर में एक अन्य मतदाता है।
निर्वाचन कार्य हेतु जनपद पंचायत बैतूल अंतर्गत 1418, जनपद पंचायत आमला अंतर्गत 1130 एवं जनपद पंचायत शाहपुर अंतर्गत 775 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं।
जनपद पंचायत बैतूल अंतर्गत 23, जनपद पंचायत आमला अंतर्गत 17 एवं जनपद पंचायत शाहपुर अंतर्गत 17 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।