मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कालेज में विद्यार्थियों को दिलाई शपथ।
शाहपुर:- त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए शासकीय कॉलेज शाहपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जोर-शोर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ साथ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी मतदान करने एवं लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक करने की शपथ ग्रहण कराई गई। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एम. डी. बाघमारे ने विद्यार्थियों से कहा की वह अपने ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को सारे काम छोड़ कर मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करने के लिए जागरूक करे । रा.से.यों. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय बाणकर ने विद्यार्थियों को बताया कि अपने गांव व क्षेत्र के विकास के लिए उनकी निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका होना चाहिए। अपना वोट स्वयं के विवेक से डालें और किसी बहकावे, प्रलोभन, दबाव में न आए। प्रो. नीतू जायसवाल मोहरे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है लेकिन देखने में यह आता है कि चुनाव के समय शत-प्रतिशत मतदान प्रक्रिया में लोग अपने मताधिकार का उपयोग नहीं करते हैं। उन्होंने सभी से मतदान करने का आग्रह किया। डॉ.देवेंद्र कुमार रोडगे द्वारा सभी को मतदाता शपथ ग्रहण करवाई गई। समारोह में मुख्य रूप से डॉ. शीतल चौधरी, डॉ. ओम झा, डॉ सचिन नागले,प्रो. आजाबराव इवने, प्रो. चंद्र किशोर बागमारे, प्रो. राकेश हनोते,डॉ सुभाष वर्मा,प्रो. राजेंद्र ठाकुर,प्रो. ज्योति वर्मा, श्री मनीराम उइके,श्रीमती रूपीका ताइवाड़े, श्री प्रवीण कुमार सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।