आम आदमी पार्टी बैतूल के चुनाव प्रभारी फ़राज़ खान की नेतृत्व में बैतूल,मुलताई में पार्षद उम्मीदवार के नामांकन फार्म जमा किए गए।

RAKESH SONI

आम आदमी पार्टी बैतूल के चुनाव प्रभारी फ़राज़ खान की नेतृत्व में बैतूल,मुलताई में पार्षद उम्मीदवार के नामांकन फार्म जमा किए गए।

बैतुल। आम आदमी पार्टी जिला बैतूल के द्वारा बैतूल, आमला, मुलताई,घोड़ाडोंगरी में पार्टी अपने पार्षद उम्मीदवार 4 C फॉर्मूला के साथ उतार रही हैं और स्टाम्प पेपर पर जनता के बीच उनके वार्ड/शहर में किए जाने वाले कार्यों को लिखकर दे रही हैं इस दौरान 17 जून को जिला चुनाव प्रभारी फ़राज़ खान के बैतूल आगमन पर जिला कार्यालय बैतूल में उनका पार्षद उम्मीदवार व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ की माला पहनाकर स्वागत किया जिसमें जिला अध्यक्ष अजय सोनी की उपस्तिथि में जिला चुनाव प्रभारी फ़राज़ खान जी के नेतृत्व में 13 वार्ड पार्षद उम्मीदवार ने बैतूल में अपना नामांकन फार्म जमा करने पहुंचे वहीं मुलताई के पार्षद उम्मीदवार ने महिला विंग जिला अध्यक्ष रूपाली खाड़े जी की उपस्थिति में फॉर्म भरने पहुंचें इस दौरान चुनाव प्रभारी फ़राज़ खान जी वहां भी उपस्थित रहें उन्होंने समस्त पार्षद उम्मीदवार को शुभकामनाए देकर उनका नामांकन फार्म जमा करवाया।
आम आदमी पार्टी के नगरीय निकाय के चुनाव में शामिल होने से बीजेपी कांग्रेस के नेताओं में अजब सी हलचल नजर अा रही हैं वहीं आम जनता में एक अलग उत्साह नजर आ रहा हैं आम आदमी पार्टी
के नगरीय निकाय चुनाव में शामिल होने पर बहुत से लोगों में एक अलग सा माहौल बना हुआ हैं जनता के बीच जिससे बीजेपी कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के होश उड़ते नजर आ रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!