13 जून को बैतूल बन्द का आव्हान हिन्दू देवताओं पर टिप्पणी से आक्रोश, सकल हिन्दू समाज के बैनर तले बन्द को लेकर बनी रणनीति

RAKESH SONI

13 जून को बैतूल बन्द का आव्हान हिन्दू देवताओं पर टिप्पणी से आक्रोश, सकल हिन्दू समाज के बैनर तले बन्द को लेकर बनी रणनीति।

बैतूल। एक समाज के व्यक्ति द्वारा हिन्दू समाज के देवताओं पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर बैतूल में नाराजगी बढ़ते जा रही है। शनिवार ही दोपहर में हिन्दू संगठन द्वारा विशाल जुलूस निकालकर अपनी नाराजगी जताई और थाना चौक पर हनुमान चालीसा का कई घण्टे पाठ किया गया। इस बीच सोशल मीडिया पर देर शाम खबर सामने आई है कि सकल हिन्दू समाज के बैनर तले सोमवार 13 जून को बैतूल बन्द का आव्हान किया गया है। हिन्दू जागरण मंच के विभाग सह संयोजक मोनू साहू ने बताया कि सभी हिन्दू समाज की ओर से 13 जून को बैतूल बन्द का आव्हान किया है। इधर पूर्व विहिप नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण गुगनानी ने बताया कि सकल हिंदू समाज द्वारा 13 जून को बंद का आव्हान किया गया है। यदि बंद होता है तो इसमें सभी का समर्थन रहेगा। हम बंद को सफल बनाएंगे। बंद सफल होगा। हिंदू समाज के विरुद्ध टिप्पणी करने वाले लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कराने हेतु हम कटिबद्ध हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!