निर्जला एकादशी पर शरबत व सत्साहित्य वितरित किया।

RAKESH SONI

निर्जला एकादशी पर शरबत व सत्साहित्य वितरित किया।
तीन हजार से अधिक लोगों ने लिया लाभ
श्री योग वेदांत सेवा समिति ने की सेवा।

बैतूल। शास्त्रों में वर्णन आता है कि निर्जला एकादशी पर जप, तप, व्रत और दान का एक हजार गुणा फल प्राप्त होता है। शास्त्र की इस बात को ध्यान रखते हुए संत श्री आशारामजी बापू की सत्प्रेरणा से श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल द्वारा शरबत व सत्साहित्य वितरण की सेवा की गई। समिति के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि समिति द्वारा शुक्रवार को दोपहर से देर शाम तक गंज के काश्मीर चौक पर हरिनाम के मधुर कीर्तन के साथ गर्मी सहने की शक्ति देने वाले पलाश के फूलों से बने शीतल शरबत और सभी के सर्वांगीण विकास व उत्तम स्वास्थ्य हेतु आयुर्वेद का ज्ञान प्रदान करने वाली आश्रम द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ऋषिप्रसाद का वितरण किया गया। श्री मदान ने बताया कि समिति द्वारा पूज्य बापूजी की प्रेरणा से समय समय पर परहित परायण के सेवा कार्य किए जाते है जिससे हजारों लोग लाभान्वित होते रहते है। इस सेवा कार्य को सफल बनाने में समिति के जिलाध्यक्ष राजेश मदान के साथ प्रभाशंकर वर्मा, सुरेंद्र कुंभारे, अनूप मालवीय, प्रणय दीक्षित, राकेश पठारे, भूपेश मदान, शैलेन्द्र रघुवंशी, राहुल मिश्रा, श्रीमती शोभा चंदेल, श्रीमती अमीता परमार आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!