जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) स्वतंत्र समाजिक संगठन है राजनैतिक नही:-एड राकेश महाले।
सारणी:- त्रि स्तरीय पचांयत चुनाव में पांढरा के पुर्व सरपंच कमलसिंह मर्सकोले रिकवरी होने जांच के डर से जयस को बदनाम करने का प्रयास रहे जबकि जयस स्वतंत्र समाजिक संगठन है राजनैतिक नही है जांच के डर और चुनाव में नामांकन निरस्त होने के डर से झूठी शिकायत की कर रहे हैं जबकि 20 सालों से ज्यादा सरपंची कर रहे कमलसिंह मर्सकोले शासकीय कार्यों में हेराफेरी की गई होगी जब ही उन्हे जांच-पड़ताल हो रही होगी वही इसी कारण वह झूठे आरोप प्रत्यारोपण मन घडंन निराधार आरोप लगा रहा है जो कि झुठा है चुकीं बैतूल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है यहां आदिवासी की जनसंख्या ज्यादा है छोटा महादेव भोपाल में प्रतिवर्ष मेला आयोजन में कार्यक्रम किये जाते हैं उन कार्यक्रम में जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी का विशेष सहयोग रहता है जिसमें जनपद में पदस्थ रह सीवीओ सहित मध्यप्रदेश पावर जनरेटी कम्पनी अधिकारी कर्मचारी सहित समाजिक लोगों उपस्थित रहते हैं वहीं पारम्परिक छोटा महादेव भोपाली मेला समिति सभी सहयोगी का स्वागत सम्मान करती है उस कार्यक्रम की फोटो शोसल मिडिया वह समाचारों में पुर्व कमलसिंह मर्सकोले दारा प्रकाशित कर जबरन इसे जयस की फोटो बता रहा है फोटो देखकर साफ हो रहा है जयस के कार्यकम की फोटो नही है अन्य आयोजित समिति की फोटो हैं जबकि प्रकाशित फोटो में गैर राजनीतिक समाजिक लोग हैं अपने किये भ्रष्टाचार उजागर होने डर से इस प्रकार से झूठा प्रचार प्रसार करने जसय और अधिकारियों कर्मचारियों को परेशान कर रहा है वहीं अपनी राजनैतिक महत्वकांक्षी के लिए झुठी शिकायत कमलसिंह मर्सकोले कर रहा है जिसका जयस विरोध करता है और जल्द ही कलेक्टर चुनाव परिवेक्ष में मिलकर निष्पक्ष कारवाई की मांगें करेगें।
Advertisements
Advertisements