H R H राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन भारत की प्रथम कार्यविस्तारक बैठक ग्वालियर मे संपन्न।
ग्वालियर:- H R H राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन भारत की प्रथम कार्यविस्तारक बैठक ग्वालियर जिले में होटल रेडिशन ब्लू सिटी सेंटर में समय 2:00 से 4:00 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रथम कार्यविस्तारक बैठक माननीय डॉ केशव पांडेय जी चेयरमैन राजमाता विजयाराजे सिंधिया फॉउंडेशन की अध्यक्षता में संम्पन हुई बैठक विशिष्ट रूप से श्री रघुराज कंसाना जी (अध्यक्ष अल्पसंख्यक एवं पिछड़ावर्ग तथा वित्त विकास निगम अध्यक्ष मप्र, कैबिनेट मंत्री दर्ज़ा) वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन उपस्थित रहे। बैठक में अनेकों कार्यक्रम की रूपरेखा के प्रस्ताव पारित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सीईओ /संस्थापक राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन श्री दिलीप यादव जी ने सभी पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।कार्यक्रम में महासचिव श्री नरेन्द्र सिंह गुर्जर जी का प्रस्ताव पौधरोपण कार्यक्रम चर्चा का विषय रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज श्रीवास्तव जी सह सचिव राजमाता विजया राजे सिंधिया फाउंडेशन ने किया । कार्यक्रम अन्य कार्यसमिति सदस्य नीरज सिंह रावत(ईटमा),जितेंद्र बघेल,खुशी शर्मा , अंशुल शर्मा,माधव पचौरी उपस्थित रहे।