थाना कोतवाली अन्तर्गत चौकी पढ़ार की गौवंश तस्करी पर बड़ी कार्यवाही
30 गायों को कटने से पुलिस ने बचाया 03 आरोपीयों को गोवंश की अवैध तस्करी करते किया गिरफ्तार
बैतुल। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा जिले में अवैध पशु तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी पठार, थाना कोतवाली को गोवंश तस्करी रोकथाम में मिली बडी सफलता दिनांक 02.06.22 को चौकी पठार पर मुखबीर सूचना प्राप्त हुई
कि कंटेनर ट्रक क्रमांक यु.पी. 70 डी. टी 0593 से तीन व्यक्ति गोवंश काटने हेतु अवैध तस्करी कर धौलपुर से नागपुर की ओर बैतूल के रास्ते ले जा रहे है मुखबीर सूचना से तत्काल श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराते निर्दग्न प्राप्त कर श्रीमान एस. डी. ओ. पी. मदोदय, अनुमान बैतूल के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई श्रीमति अपाला सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमे उनि वंशज श्रीवास्तव सउनि अजय भाट व अन्य पुलिसकर्मीयों व्दारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते चौकी पहार के समक्ष नाकाबंदी कर अवैध तस्करी करते हुए गोवंश से भरा ट्रक रोका और कंटेनर ट्रक की तलाशी लेते कंटेनर ट्रक के अंदर से 30 क्रूरतापूर्वक भरे गोवंश जत्प सूरक्षित गोशाला तक पहुंचाया गया।
इनकी रहा महत्त्वपूर्ण:-
भूमिका निरी. अपाला सिंह, उनि वंशज श्रीवास्तव, सउनि अजय भाट, सउनि
आर. के धुर्वे, आर. 364 ताल सिंह राठौर, आर.631 आकाश सेठिया व आर. 365 जीलेज मीणा |
आरोपी 1 हसीन पिता रियाज अहमद उम्र 32 साल नि, अकबरपुर थाना पुरायुक्ति, जिसा इलाहाबाद उ. प्र. 2. मुबारक पिता जादिक हुसैन उम्र 25 साल जि. बाबरपुर तह औराईया थाना अजितमल जिला
औराईया उ. प्र । 3. मुबारक पिता शार्दिक हुसैन उम्र 25 साल नि. सदर