बेटियों के नाम से पहचाना जायेगा पटने निवास
(बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया जा रहा है )
बेतूल। बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची पटेल वार्ड जहां निवासी माता सपना पटने की बेटियों का पूजन कर उनके नाम की नेम्पलेट भेट की गईं नेम प्लेट पाकर बेटियां खुश नजर आई इस मौके पर माता सपना पटने ने कहा अब हमारा घर हमारी बेटियों के नाम से पहचाना जाएगा लाडो फाउंडेशन टीम की बहुत अच्छी पहल है इसके लिए मैं टीम को बधाई देती हूं इस मौके पर फंडेशन के संस्थापक श्री यादव ने कहा कि यह अभियान निरंतर बढ़ रहा है इस मौके पर उपस्थित मैथयू पाल एवं परिजन मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements