शीतल शर्बत व सत्साहित्य किया वितरित श्री योग वेदांत सेवा समिति ने मनाई सोमवती अमावस्या और शनि जयंती।

RAKESH SONI

शीतल शर्बत व सत्साहित्य किया वितरित
श्री योग वेदांत सेवा समिति ने मनाई सोमवती अमावस्या और शनि जयंती।


बैतूल:-सनातन हिन्दू संस्कृति के शास्त्रों में सोमवती अमावस्या के दिन स्नान, ध्यान व जप के साथ दान का भी बड़ा महत्व बताया गया है। आज के दिन का इसलिए भी महत्व बड़ जाता है कि आज न्याय के देवता श्री शनि भगवान की जयंती भी है। इसी को ध्यान रखते हुए श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल द्वारा संत श्री आशारामजी बापू की सत्प्रेरणा से सोमवार को गंज चौक में आम जनता को पलाश के फूलों के शीतल शर्बत के साथ

संत श्री आशारामजी आश्रम द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ऋ षिप्रसाद का भी वितरण किया। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि समिति द्वारा समय-समय पर इस तरह के सेवा कार्य किए जाते है वर्तमान में नौ तपा के कारण पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए आम जनता को गर्मी का असर अधिक न हो इसलिये उनकी शारीरिक तपन मिटाने हेतु पलाश यानी केसूड़े के फूलों का शीतल शर्बत और मन की तपन मिटाने हेतु सत्साहित्य वितरित किया गया। उन्होने बताया कि पलाश का शरबत पूरी तरह प्राकृतिक होता है और शरीर को तुरंत ठंडक पहुंचाता है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश मदान के साथ समिति के साधक सुरेंद्र कुंभारे, अनूप मालवीय, भूपेश मदान, खुशांक सोनी, ध्रुव परमार, एल बी गायकवाड़, महिला उत्थान मंडल बैतूल की रूपा विश्वकर्मा, अमीता परमार, शोभा चंदेल, संध्या सोनी, हिताक्षी विश्वकर्मा, यशविनि विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!