भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की प्रथम परिचयात्मक जिला बैठक संपन्न।
सारणी:- भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी एवं मंडल संयोजक बनने के पश्चात पहली परिचयात्मक बैठक शनिवार दोपहर भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई। प्रदेश संयोजक डॉ. अखिलेश खण्डेलवाल ने कहा कि भाजपा झुग्गी प्रकोष्ठ महत्वपूर्ण है ,इस प्रकोष्ठ के माध्यम से कार्यकर्ता निचली बस्तियों तक जाकर केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में महती भूमिका निभाएंगे। मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण अभियान के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ विशेष अभियान चलाएगा। बैठक के प्रभारी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश संयोजक के द्वारा लगातार प्रदेश में प्रवास कर बूथ स्तर तक गठन किया जा रहा है। उन्होंने नर्मदापुरम जिले के नव नियुक्त जिला संयोजक विजय चौकसे के द्वारा जिले से लेकर बस्ती प्रमुख, वार्ड अध्यक्ष, नगर संयोजक गठन पर कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को समाज में अलग दृष्टि से देखा जाता है। भाजपा का कार्यकर्ता परिश्रमी और निरंतर पार्टी संगठन को मजबूत करने में अपना समय देता है। आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों में हितग्राहियों से सतत संपर्क कर पार्टी प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा।इस हेतु 30 मई से 15 जून तक “सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण अभियान ” के तहत 7 जून को नगर संयोजक मण्डल में हितग्राही सम्मेलन, महिला भजन मण्डल के भजन-कीर्तन, प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को मोदी जी का चित्र भेंट करने का कार्य होगा।बैठक में भाजपा जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला, सोशल मीडिया जिला प्रभारी गजेन्द्र सिंह चौहान, मंडल महामंत्री प्रशांत पालीवाल, पि.वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष केशव उर्मिल, ओम राय, राहुल पटवा, जिला सह संयोजक मनीष दुबे, अजय मंजारिया, रामनारायण पटेल, रामफल पटेल, विनय लौवंशी, विनोद मालवीय,सारणी महामंत्री प्रकाश शिवहरे, झुग्गी झोपड़ी जिला कार्यालय मंत्री अखिलेश निगम, अजा मोर्चा जिला कार्यालयमंत्री राम सागर, जिला सोशल मीडिया प्रभारी ध्यानचंद आसरे राजू, नगर संयोजक अमित मोनू ठाकुर, दुर्गेश मिश्रा, उत्तम शाह, अमीना बी, दीपक केवट, चंदनसिंह राजपूत, रामविलास गोरले उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला सह संयोजक अनूप रिछारिया एवं आभार जिला संयोजक विजय चौकसे ने व्यक्त किया।