दो शातिर नकबजन देशी कट्टा सहित गिरफ्तार, लगभग 60 हजार का मशरूका बरामद, भेजे गये उपजेल मुलताई

RAKESH SONI

दो शातिर नकबजन देशी कट्टा सहित गिरफ्तार, लगभग 60 हजार का मशरूका बरामद, भेजे गये उपजेल मुलताई

 आमला। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले मे अवैध जुआ, सट्टा, शराब व अवैध आर्म्स के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनाँक 28/05/2022 की रात्री करीबन 00.40 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के पास मैन रोड़ मुंशी चौराहा आमला में मोटरसाइकिल सुजूकी जिक्सर पर सवार दो लड़कों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम व पता पूछने पर उन्होने अपना नाम क्रमशः (1) संजय उर्फ संजू उर्फ सौरभ पिता कुंन्दन परते उम्र 22 साल नि. ग्यारसपुर एवं (2) सुमित बचले पिता हरीदास बचले उम्र 25 साल नि. ताप्ती वार्ड मुलताई के होना बताये।

गवाहों के समक्ष उक्त दोनों की नियमानुसार तलाशी लेने पर संजय उर्फ संजू उर्फ सौरभ परते की कमर से देशी कट्टा जिसकी मैगजीन मे एक जिंदा राउण्ड डला हुआ एवं जेब से एक जिंदा राउण्ड व एक खाली खोखा मिला। सुमित बचले की तलाशी में उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से दो जिंदा राउण्ड मिले। आरोपीगण उक्त से आर्म्स एवं कारतूस रखने के संबंध मे वैध दस्तावेज के बारे मे पूछताछ करने पर कोई वैध लाईसेंस नही होना बताये। आरोपीगण का उक्त कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत पाया जाने से एक देशी कट्टा तथा चार जिंदा राउण्ड एवं एक खाली खोखा तथा मोटरसाइकिल सुजूकी जिक्सर बिना नम्बर की काले रंग की जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीगण के खिलाफ अप.क्र. 431/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कायम कर विवेचना मे लिया गया। 

 बाद पुलिस थाना आमला मे उक्त गिरफ्तारशुदा दोनों आरोपीगण की गतिविधियाँ संदिग्ध प्रतीत होने से नियमानुसार गवाहों के समक्ष हिकमत अमली से पूछताछ की गई। पूछताछ पर दोनों ने ग्राम हसलपुर स्थित एक मकान मे दिनाँक 02/05/2022 की रात में ताला तोड़कर चोरी करना तथा चुराई गई सम्पत्ति बटवारा कर अपने अपने घर में छिपाकर रखना स्वीकार किया। आरोपीगण की उक्त सूचना के आधार आरोपी संजय उर्फ संजू उर्फ सौरभ परते का घर ग्राम ग्यारसपुर से सोने के एक जोड़ी झाले, एक सोने की हाय, मंगल सूत्र के 06 नग मोती, चांदी के छः जोड़ी कड़े, एक जोड़ी चांदी की घुंघरू वाली पायल बरामद की गई। इसी तरह आरोपी सुमित बचले का घर भीम नगर बोड़खी से एक सैमसंग कम्पनी की एलईडी टीव्ही, दो चांदी की चेन बरामद की गई। इस प्रकार लगभग 60 हजार रूपये का चोरी का मशरूका बरामद करने मे पुलिस टीम को सफलता मिली है। उक्त मशरूका पुलिस थाना आमला के अप.क्र. 349/22 धारा 457,380 भादवि का मशरूका होने से आरोपीगण दोनों को इस प्रकरण मे भी फार्मल गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारण्ट जारी करने पर दोनों को उपजेल मुलताई दाखिल कराया गया है। 

 उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोंधिया के नेतृत्व मे निरी. संतोष पन्रे , उनि. पुरूषोत्तम गौर, सउनि. पंचम सिंह, सउनि. एम.एल. गुप्ता, प्रआर. मनोज डेहरिया, प्रआर. अनंतराम यादव, प्रआर. निलेश सोनी थाना मुलताई, प्रआर. सुखराम सिंह, आर. रोहित, आर. विवेक टैटवार, आर. राजेन्र्न धाड़से साइबर सेल की भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!