प्रति गुरुवार को होती है श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा।

सारणी। पावर इंजिनियर्स एंड एंप्लाइज एसोसिएशन के क्षेत्रीय कार्यालय में राकेश नामदेव भारतीय मजदूर संघ जिला सहामंत्री के नेतृत्व में प्रति गुरुवार के अनुसार इस गुरुवार भी बैठक संपन्न हुई बैठक प्रतिक गुरुवार को संगठन द्वारा रखी जाती है जिसमें ठेका श्रमिक भाइयों की समस्याओं को लेकर चर्चा की जाती है बैठक में मुख्य रूप से डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा क्षेत्र मैं वाहन चालक के रूप में कार्य कर रहे वाहन चालक भाइयों की समस्याओं पर चर्चा की गई और मुख्य रूप से वहां पर एक चालक भाई को कार्य से बंद कर दिया गया उस विषय पर गंभीरता से विचार किया गया और उसे पूर्ण चालू कराने की ऊपर चर्चा की गई संगठन ने यह निर्णय लिया कि ऐसे विरोधीयो करो कि लिस्ट तैयार की जाए जो श्रमिकों को पूर्ण वेतन नहीं देते और पूर्ण वेतन मांगने पर कार्य से बंद कर देते हैं इनकी शिकायत जल्द ही जिला कलेक्टर श्रम अधिकारी को की जाएगी इस पर भी नहीं मानते हैं तो एक बड़ा आंदोलन कर डब्ल्यूसीएल महाप्रबंधक का घेराव किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे सुनील सरियाम पूर्व भारतीय मजदूर संघ जिला मंत्री राकेश नामदेव जिला सह मंत्री प्रफुल्ल मोहबे ठेका मजदूर संघ अध्यक्ष मुकेश अहिरवार कोमल सिंह राजपूत ,हरिसिंह राजपूत ,मनोज कुमार रामभरोस वर्मा ,जावेद खान ,महेंद्रसिंह पचोरी ,ज्ञानदेव मनोहर ,प्रवीण और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements