जिला चिकित्सालय में विश्व रक्तचाप दिवस आयोजित।

RAKESH SONI

जिला चिकित्सालय में विश्व रक्तचाप दिवस आयोजित।

दस दिवसीय रक्तचाप परीक्षण अभियान प्रारंभ।

बैतुल। विश्व रक्तचाप दिवस के अवसर पर 17 मई मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा की मौजूदगी में रक्तचाप परीक्षण अभियान शुरू किया गया।
नोडल ऑफिसर एनसीडी (नॉन कम्युनिकेशन डिसीज) डॉ. भावना कवडक़र ने बताया कि जिले में विश्व रक्तचाप दिवस के अवसर पर 17 मई से 27 मई तक दस दिवसीय रक्तचाप परीक्षण अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान के अंतर्गत शहरी क्षेत्र बैतूल के प्रमुख शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का रक्तचाप परीक्षण किया जायेगा। जिला चिकित्सालय में ग्राउण्ड फ्लोर पर स्थित कक्ष क्रमांक 8 में प्रतिदिन एनसीडी क्लीनिक का संचालन चिकित्सालयीन समय में किया जाता है। इस क्लीनिक में 30 वर्ष से ऊपर के सभी महिला एवं पुरूष रक्तचाप, मधुमेह की जांच नि:शुल्क करवा सकते हैं।
सीएमएचओ डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि यदि रक्तचाप को सटीक रूप से मापते रहें, इसे नियंत्रण में रखें तो लम्बे समय तक जीवित रहा जा सकता है। रक्तचाप के लक्षणों में चक्कर आना, हर समय सिरदर्द बने रहना, मूत्र में खून का आना, नाक से खून आने की समस्या, छाती में दर्द महसूस होना एवं सांस लेने में दिक्कत महसूस करना सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त कुछ और भी लक्षण हैं जो रक्तचाप के हो सकते हैं जैसे- थकान होना, देखने में दिक्कत महसूस होना एवं दिल की धडक़नों का तेज होना। रक्तचाप के उपरोक्त लक्षण नजर आने पर तुरंत नजदीक के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करें एवं आवश्यक जांच तथा नि:शुल्क उपचार प्राप्त करें। रक्तचाप की रोकथाम हेतु पौष्टिक आहार का सेवन करें, चिकित्सक के पास नियमित जांच करवायें, सही वजन बनाये रखें, नियमित व्यायाम करें, तनाव एवं चिंता से मुक्त रहें, शराब एवं मदिरा का सेवन न करें, धूम्रपान न करें एवं तम्बाकू का सेवन पूरी तरह से बंद करें।
इस अवसर पर आर.एम.ओ. डॉ. रानू वर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहित परते, डी.पी.एम. डॉ. विनोद शाक्य, एम एंड ई श्री मनोज चढ़ोकार, शहरी क्षेत्र नोडल अधिकारी श्री योगेन्द्र कुमार सहित अन्य चिकित्सालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!