डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया से बचने के लिए वार्ड क्रमांक चार में दिलाई शपथ।
सारणी:- राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 में डेंगू चिकनगुनिया व मलेरिया से कैसे बचे इसकी जानकारी दी गई वार्ड पार्षद सुनीता मुकेश यादव एएनएम सरोज भोसले एवं आशा कार्यकर्ता ममता बारस्कर द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई एवं डेंगू चिकनगुनिया एवं मलेरिया से कैसे बचे एवं इसकी रोकथाम कैसे करें इसकी जानकारी दी गई जैसे सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें घर के आस-पास गड्ढों में पानी भरा हो तो उसमें मिट्टी का तेल या जला हुआ आयल डाले घर एवं आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें सप्ताह में एक बार टिन डिब्बा बाल्टी इत्यादि का पानी खाली करें एवं दोबारा उपयोग करने पर अच्छी तरह सुखा लें सप्ताह में एक बार कूलर का पानी खाली कर दें एवं सुखाकर इसका उपयोग करें पीने के पानी को ढक कर रखें एवं हैंड पंप के पास पानी एकत्र ना होने दें साथ ही वार्ड के लोगों द्वारा एक रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।