संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रज्वलित ज्योत बैतूल पहुंची, हुआ भव्य स्वागत
साधकों के घरों में हर्षोल्लास से विधिवत हुआ पूजन।
बैतूल। साधकों में आध्यात्मिक ज्ञान प्रकाश के साथ नवचेतना बढ़ाकर दिव्य लौकिक अलौकिक अनुभव कराने वाली अखंड ज्योत बैतूल में शुक्रवार और शनिवार को बापूजी के साधकों के घरों में पहुंची। जहां साधकों ने बड़ी श्रद्धा के साथ ज्योत का भव्य अभिनंदन कर विधिवत पूजन किया। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि यह ज्योत 8 वर्ष पूर्व जोधपुर में संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रज्ज्वलित की गई थी जो अखंड ज्योत रथयात्रा के रूप में देश भर में भ्रमण कर लोगों में उत्साह, आनंद व माधुर्य का संचार कर रही है तथा जिस भी घर में जा रही है उस घर की सांसारिक समस्याएं व रोग-शोक संताप को हर रही है। सर्वप्रथम साधकों द्वारा गेंदा चौक पर इस अखंड ज्योत दर्शन यात्रा का भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात शहर के साधकों के निवास पर होते हुए यह यात्रा संत श्री आशारामजी आश्रम चिखलार बैतूल में पहुंची। जहां पूजन के बाद समिति के जिलाध्यक्ष राजेश मदान के जन्मदिवस के अवसर पर उनके निवास पर पहुंची जहां उन्होंने सैंकड़ों साधकों के साथ विधिवत पूजन कर श्री आशारामायण जी का पाठ, भजन कीर्तन व आरती कर प्रसाद का वितरण किया। यह दिव्य अखंड ज्योत बैतूल के अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल के घर भी पहुंची जिन्होंने अपने परिवार के साथ पूर्ण श्रद्धा से पूजन कर साधकों को दिव्य अनुभव सुनाएं। यह ज्योत जगह-जगह जाकर लोगों की ईश्वर के प्रति श्रद्धा भावना बढ़ाकर अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक कर रही है। शनिवार दोपहर दिव्य ज्योत ने मुलताई व नागपुर के लिए प्रस्थान किया। अखण्ड ज्योत रथयात्रा आयोजन में जिलाध्यक्ष राजेश मदान के साथ सुरेंद्र कुंभारे, अनूप मालवीय, प्रभाशंकर वर्मा, राजकुमार मालवीय, शैलेन्द्र रघुवंशी, राकेश पठारे, रविकांत आर्य, मोहन मदान, एलबी गायकवाड़, इंद्रदेव कवडक़र, सतीश पाल, अमीता परिहार, रूपा विश्वकर्मा, रेखा ठाकरे आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Advertisements
Advertisements