घोडाडोंगरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लोनिया से बिकलाई तक 3.5 किलोमीटर तक खस्ता हाल मार्ग का निर्माण होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल व्यामप्त है।
घोड़ाडोंगरी:- ग्रामीणों ने बताया कि लोनिया से बिकलाई खस्ता हाल मार्ग होने के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पडता था। उन्हों ने बताया कि लोनिया पंचायत के उपसरपंच केउलाल यादव और समाजसेवी जगदीश आहूजा के लगातार प्रयासों की वजह से ग्रामीणों को खस्ता हाल मार्ग से निजात मिली है। उन्हों ने बताया कि समाजसेवी जगदीश आहुजा जी ने आमला-सारनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश पंडाग्रे से ग्राम लोनिया और बिकलाई तक 3.5 किलोमीटर तक खस्ताड मार्ग के निर्माण के लिए लगातार प्रयास करते रहे। इतना ही नहीं कोरोना काल के दौरान भी लोनिया पंचायत के उप सरपंच श्री केउलाल यादव एवं समाजसेवी श्री आहूजा के द्वारा सडक निर्माण की मंजूरी के लिए बैतूल और विकासखंड घोडाडोंगरी के विभागीय कार्यालयों में प्रयास करते रहे। आखिरकार उन्हों ने क्षेत्रीय विधायक से खस्तासहाल मार्ग के निर्माण के लिए मंजूरी दिलाई गई। जिसकी बदौलत आज ग्रामीणों को खस्तााहाल मार्ग से छुटकारा मिल सका। ग्राम लोनिया और बिकलाई के ग्रामीणों ने ग्राम सडक निर्माण होने पर क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडाग्रे का आभार व्यमक्ती किया है।