मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी में ठेकेदारों का कार्य पूर्ण होने पर नहीं दी जाती एस.डी.एवं ई.एम.डी जिसको लेकर ठेकेदारों द्वारा मुख्य अभियंता को लिखा पत्र

RAKESH SONI

मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी में एन. के कंट्रक्शन का कार्य पूर्ण होने पर नहीं दी गई  एस.डी.एवं ई.एम.डी जिसको लेकर ठेकेदारों द्वारा मुख्य अभियंता को लिखा पत्र ।

सारणी। एन. के कंस्ट्रक्शन का कार्य पूर्ण होने के बावजूद भी नहीं निकाली जा रही एस.डी.एवं ई.एम.डी बिलों का भुगतान शीघ्र अति शीघ्र करें क्योंकि सारनी के सभी छोटे ठेकेदार वर्ग अत्यंत परेशानी में चल रहे है।
भुगतान को लेकर मुख्य अभियंता को ठेकेदारों द्वारा पत्र लिखा गया जिसमें उन्होंने बताया कि सारनी के सभी छोटे ठेकेदारों का कार्य पूर्ण होने के बावजूद भी एस.डी. एवं ई. एम.डी राशि वर्षों से जाम है तथा आज दिनांक तक किसी भी ठेकेदार की नहीं निकाली जा रही है साथ ही चल रहे ठेकाओं का बिल भी डिवीजन में महीनों रखा हुआ रहता है हम ठेकेदारों की परेशानीयों को देखते हुये शीघ्र अतिशीघ्र हमारी राशी निकालने की कृपा करे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!