जितेन्द्र की कहानियों पर वीडीयो बनायें और जीतें एक हजार रूपये का नकद पुरुस्कार।
अभिनय कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए युवा लेखक की अभिनव पहल।
इंदौर। (जितेन्द्र शिवहरे) ऐसे अभिनय कलाकार जो छोटे-छोटे वीडीयोज़ अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते है, उनके लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ अर्निंग का ये अच्छा अवसर है।
अभिनय कलाकारों को ‘जितेन्द्र की कहानियां’ संग्रह गूगल ब्लाॅग से चयनित स्टोरीज़ पर कंपलीट शाॅर्ट वीडियो जो 4 से 5 मीनीट के हो तथा जिसमें 2 या 3 अभिनय कलाकार (मेल+फीमेल) अभिनय करें। वीडीयो की उम्दा एडिंटींग की जानी चाहिये जिससे की वीडीयो बहुत ही मनोरंजक बन सके। खास बात ये है कि कलाकारों को ये वीडीयोज़ वन लोकेशन पर शूट करने की स्वतंत्रता है। कलाकार अपने मोबाइल या कैमरे से वीडीयो बना सकते है।
हर वीडीयो पर कलाकारो को एक हजार रूपये का सुनिश्चित नकद भुगतान किया जायेगा।
जितेन्द्र शिवहरे ने सभी भारतीय नागरिकों से अपील की है कि जल्दी से जल्दी अपना डेमो वीडियो (आप जहां है, वहीं से ) बनाकर भेजें और निश्चित इंकम प्राप्त करें।
Plz contact it-
8770870151 (what’sup)
7746842533 (Teligram/call)
E-mail- Myshivhare2018@gmail.com