लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ पर नगर पालिका सारनी में आयोजित हुआ लाड़ली उत्सव, बालिकाओं का कन्या पूजन किया
नगर पालिका सारनी व महिला एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना सारनी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित, लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल शुभारंभ।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में रविवार 08 मई 2022 को शाम को लाडली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद सारनी एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना सारनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 80 लाड़ली बालिकाओं का कन्या पूजन किया गया। इस दौरान भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया।
नगर पालिका सारनी के सभाकक्ष में कार्यक्रम की शुरूआत रविवार 08 मई 2022 को शाम 6:30 बजे हुई। एकीकृत बाल विकास परियोजना द्वारा यहां लाडली बालिकाओं को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम, सेक्टर अधिकारी रश्मि अकोदिया, संगीता धुर्वे, नपा के उपयंत्री रविंद्र वराठे, स्वास्थ्य निरीक्षक के.के. भावसार, दिलीप भालेराव, रामराज यादव की उपस्थिति में करीब 80 कन्याओं का पूजन किया गया। इससे पूर्व कन्याओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने रैली निकालकर लाडली लक्ष्मी योजना की जानकारी दी। लाड़ली उत्सव के तहत लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ किया गया। प्रदेश में 2 से 11 मई तक लाड़ली उत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी एलईडी स्क्रीन पर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लाडली बालिकाओं का स्वागत, सम्मान करने के अलावा उत्सव और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए। नपा द्वारा बालिकाओं को स्वल्पाहार कराया गया। इस मौके पर नगर पालिका की ओर से सद्दाम अंसारी, संतोष धोटे, गुणवंत हुरमाड़े, रोशन बामने, एकीकृत बाल विकास परियोजना सारनी की ओर से रामकिशोर सरियाम, फूलचंद नागवंशी कार्यकर्ता व सहायिकाएं उपस्थित थे। उपस्थित बालिकाओं और उनके परिजनों ने देर शाम तक मुख्यमंत्री के वर्चुअल उद्बोधन व मनोरंजक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया।