थाना बीजादेही क्षेत्र के आदिवासियों को नाबार्ड योजना द्वारा पपीते के पौधे एवं राशी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बैतुल। प्रार्थी मिहपत उईके उपसंचालक उद्यानिकी विभाग की रिपोर्ट पर थाना बीजादेही में दिनांक 10/03/22 को अपराध क्र. 50/22 धारा 420,34 भादवि का कायम किया गया था। जिसमें कंपनी जय अंबे बायो प्लांट जबलपुर एवं ग्रन्टफूड बायो टेक्नोलजी प्रायवेट लिमिटेड पी. जी. कलेज रोड न्यू बैल बाजार छिन्दवाड़ा के राकेश कुमार केवट (वी.एम), सुनील कुमार यदुवंशी राजा तथा हिमांशु सभी निवासी छिंदवाडा व स्थानीय निवासी रामभरोस यादव के द्वारा थाना बीजादेही क्षेत्र के लगभग 15 किसानों से कम्पनी के नाम पर इन लोगों द्वारा 19,330 रु प्रति हितग्राही से लेकर नावार्ड योजना के अंतर्गत प्रतिहितग्राही को 1,90,000 दिये जायेंगे और 200 पौधे पपीते के दिये जायेंगे का लालच देकर धोखा किया गया था । उक्त प्रकरण में कार्यवाही करते हुये थाना बीजादेही हुये,पुलिस ने आरोपी रामभरोस पिता फहालाल यादव उम्र 39 साल निवासी मेटाखेडा थाना बीजादेही एवं राकेश पिता स्व.श्री राम निव्होर केवट उम्र 32 साल निवासी दादर थाना मझोली, सीधी हाल फेंडस कालोनी छिंदवाडा को दिनांक
14/04/22 को गिरफ्तार कर, न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल बैतूल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी