थाना सारणी चौकी पाथाखेडा पुलिस व्दारा अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
सारणी। दिनांक 03/05/2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर बजारा होटल बगडोना में शराब की सूचना पर
रवाना होकर आरोपी मिथलेश सिंह पिता कन्हैया लाल उम्र 41 साल निवासी शक्ति नगर शोभापुर कालोनी से
अंग्रेजी शराब बियर, रॉयल स्टेग, रॉयल चैलेंज के कुल 177 लीटर शराब किमती करीबन 60000 रूपये के साथ
गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब के धरपकड़ के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद एव
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी के निर्देशन में श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय सारणी श्री
श्री रोशन कुमार जैन के व्दारा टीम का गठन किया गया।
कार्यावाही मे भुमिका- सउनि.आर. बी कुमरे, सउनि श्रीकांत वर्मा, प्रधान आरक्षक एकानन्द, प्रधान
आरक्षक शैलेन्द्र, आरक्षक 273 गजानन्द आरक्षक 303 दुर्गेश, आरक्षक अजय, आरक्षक शम्भु की विशेष
भूमिका रही।