स्वाधार गृह में संपन्न हुआ विवाह
सारणी:- ग्राम भारती स्वाधार ग्रह शोभापुर कॉलोनी जिला बैतूल मध्य प्रदेश मैं 2016 से निवासरत मुन्नी उर्फ यशोदा नायक एवं संजय बंजारा निवासी कीरपुरा बाबई जिला होशंगाबाद के साथ आज दिनांक 3/5 /2022 को स्वाधार गृह में संपन्न हुआ वरमाला कार्यक्रम स्वाधार ग्रह मैंमंगलाष्टक के साथ हर्षोल्लास के साथ संपन्न करस्वाधार ग्रहके संमीप काली माई मंदिर मैंभांवर का कार्यक्रम संपन्न किया गया संस्था की वार्डन लीला पिपले द्वारा कन्यादान किया गया संस्था मैं अत्याधिक प्रसन्नता के साथ विवाह कार्यक्रम मैं एस डी ओ़ ़पी सारणी श्रीमान रोशन जैन तथा टी आई सारणी श्रीमान रत्नाकर हिगवे हमारे डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा मुख्य महाप्रबंधक मिसेस अनन्या कुंडू जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बैतूल श्रीमान संजय जैन के साथ श्रीमान रामा गारवे एवं श्रीमती रश्मि अकोदिया सारणी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास थाना सारणी से पूनम तिवारी स्वाधार गृह उप समिति सदस्य वार्ड क्रमांक 30 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माधुरी पवार एवं संगीता पवार के साथ हमारे मीडिया प्रभारियों का पूर्ण सहयोग रहा सभी के द्वारा मूक बधिर वर वधु को सप्रेम भेंट देकर आशीर्वाद प्रदान किया गया संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल श्रीमती नंदा सोनी श्रीमती ज्योती बागडे सुनीता सोलंकी ममता नरवरे पार्वती बागडे हीरा पवारस्वाधार ग्रह की महिलाएं संस्थाकेसमस्त कार्यकर्ता द्वारा घराती और बराती का स्वागत एवं भोजन कार्यक्रम संपन्न कराया यशोदा बार-बार सभी से मिलकर दुखी हो रही थी विदा के समय सभी कि आंखें नम ।हो गई ससुराल पक्ष से यही सांत्वना दी गई कि इसआप लोग यशोदा की चिंता ना करें सप्रेम भेंट की राशि एवं गिफ्ट में दी गई सामग्री ससुराल पक्ष को दी गई। विवाह कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य का संस्था की ओर से धन्यवाद।