आयुषी बनी सिविल जज,प्रदेश में पाई चौथी रैंक

RAKESH SONI

आयुषी बनी सिविल जज,प्रदेश में पाई चौथी रैंक

सारनी। जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, समय समय पर यहां के रहवासी युवा इसके उदाहरण भी पेश करते है। हाल ही में बैतूल के टिकारी स्थित महावीर वार्ड निवासी आयुषी मालवीय ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिविल जज का पद प्राप्त करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। आयुषी ने सिविल जज वर्ग-2 में ओबीसी कैटेगरी में प्रदेश में फोर्थ रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। आयुषी की इस सफलता पर पिता नरेंद्र मालवीय, माता अर्चना मालवीय, भाई आशुतोष निधि मालवीय सहित इष्ट मित्रों शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!