राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष मध्यप्रदेश शाखा, राज्यमंत्री इस्पात भारत सरकार फग्गन सिंह कुलस्ते की टीम में बैतूल जिले का नेतृत्व करेंगे: चौहान
बैतूल:- अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, मध्यप्रदेश शाखा भोपाल के प्रदेश महासचिव श्री देव सिंह मरकाम जी ने भैसदेही क्षेत्र के समाजसेवी एवं चौहान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल के संचालक डाँ महेन्द्रसिंह काल्यासिंह चौहान जी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है. बैतूल जिले के आदिवासी समाज कि गतिविधियों मे गति लाने एवं समस्याओं के निदान हेतु अपना योगदान देंगे। डाँ महेन्द्रसिंह काल्यासिंह चौहान की इस नियुक्ति पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व शुभचिंतको ने बधाई दी। सूत्रों की अनुसार श्री एम. एस. धुर्वे जो जिला अध्यक्ष थे परिषद ने निर्णय लिया है कि उनकी वरिष्ठता को द्रष्टिगत रखते हुए उनको प्रदेश कार्यकारणी मे लिया जा रहा है।
बता दें की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष मध्यप्रदेश शाखा, राज्यमंत्री इस्पात भारत सरकार फग्गन सिंह कुलस्ते भी अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के इस संगठन में है।