27 अप्रैल को वर्चुअली करेंगे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को लाभ वितरण।

RAKESH SONI

27 अप्रैल को वर्चुअली करेंगे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को लाभ वितरण।

दोपहर 3 बजे से होगा प्रसारणसारनी के पात्र हितग्राहियों को लाटरी प्रणाली से होगा आवास आवंटन।

सारनी:- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 27 अप्रैल को लाभ वितरण करेंगे। उक्त कार्यक्रम के दौरान नपा सारनी के पात्र हितग्राहियों को आवास आवंटन की कार्यवाही भी की जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लाभ वितरण करेंगे। नगर पालिका परिषद सारनी में बुधवार 27 अप्रैल 2022 को दोपहर 3 बजे से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना “सबके लिए आवास 2022” अंतर्गत निर्माणाधीन आवासीय इकाइयों के लिए कलेक्टर द्वारा अनुमोदित सूची में शामिल हितग्राही, जिनके द्वारा निर्धारित अंशदान राशि जमा कर पंजीयन किया गया है, उन्हें आवास आवंटन की कार्यवाही लाटरी प्रणाली से की जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी हितग्राहियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है। नवीन पंजीयन के लिए भी हितग्राही नपा कार्यलय में उपस्थित होकर पीएम आवास शाखा से जानकारी प्राप्त कर आसानी से योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना में सभी को आवास प्रदान करने के लिए आसान प्रक्रिया बनाई गई है। हितग्राही अंशदान की राशि जमा कर आवास की बुकिंग कर सकते हैं। शेष राशि के लिए राष्ट्रीकृत बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!